भिवानी/मुकेश वत्स  

अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू भिवानी की संयुक्त बैठक करतार ग्रेवाल व कामरेड औमप्रकाश की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह यादगार भवन में हुई। बठक का संचालन अनिल कुमार ने किया।

बैठक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह््वान पर 12 दिसम्बर को टोल फ्री करने तथा 14 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रदर्शन कर कृृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया। किसान मजदूर नेताओं ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा इसकी तैयारी के लिए गावों में जन सभाये कर तैयारी कि जायेगी इसके लिए टीमों का गठन किया गया तथा दो हजार हैण्डबील छपवाये गए है जिन्हे गांव गांव में पहुंचाया जायेगा।