भिवानी/मुकेश वत्स 

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने राजस्व विभाग के पटवारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर गिरदावरी का कार्य करें। गिरदावरी के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने-अपने क्षेत्र के आंख, नाक व कान होते हैं। उनको गांव से संबंधित हर गतिविधि की जानकारी होनी चाहिए। किसी गांव में आपराधिक गतिविधि होने या बिजली-पानी से संबंधित समस्या होने की सूचना सबसे पहले पटवारी के पास होनी चाहिए और उसको तुरंत प्रभाव से अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करना चाहिए ताकि समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके।

आर्य भिवानी उपमंडल के पटवारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी किसी फसल की गिरदावरी का कार्य किया जाता है तो उसके लिए मौके पर जाकर देखना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी घर या अपने दफ्तर में बैठे-बैठे गिरदावरी का कार्य करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारी लंबित जमाबंदी का कार्य तुरंत प्रभाव से पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी अपना कार्य अच्छी तरह से मेनटेन रखें। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि गांव में होने वाली किसी भी घटना की सूचना मुख्यालय पर सबसे पहले पटवारी के माध्यम से आनी चाहिए। यदि रोड़ जाम या घटना की सूचना अन्य किसी माध्यम से प्रशासन के पास आती है तो वह गांव से संबंधित पटवारी की निष्क्रियता मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है तो उसकी सूचना भी तुरंत प्रभाव से दें।

error: Content is protected !!