भारत बंद को कांग्रेस का पूरा समर्थन: पुनिया

किसान आंदोलन एक पार्टी विशेष का नहीं, सभी किसानों का साँझा आंदोलन,

चंडीगढ़। भारतीय राष्टÑीय कांग्रेस के मीडिया सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन और 8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वान का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। यह किसी एक पार्टी का आंदोलन ना होकर पूरी तरह से किसानों का आंदोलन है और कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसान के रूप में किसानों के इस संघर्ष में उनके पीछे खड़ा है। डॉ. पूनिया ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसानों-हमारे अन्नदाताओं के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है, जो पुलिस के दमनकारी रवैये और कड़ाके की सर्दी के बावजूद दृढ़ता से इन किसान विरोधी काले कÞानूनों के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष कर रहे हैं। पहले भी कांग्रेस पार्टी ने संसद के अंदर व बाहर सड़क तक तीन किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। डॉ. पुनिया ने कहा कि सत्ता के घमण्ड में मोदी सरकार किसानों की बात नहीं मान रही और उन्हें मजबूरन इस ठिठुरती सर्दी में आज दिल्ली के बार्डर पर बैठना पड़ रहा है।

मोदी सरकार को आन्दोलन के लिए जिÞम्मेदार ठहराते हुए डॉ. पुनिया ने कहा कि आज ये एक अहम सवाल है कि इस परिस्थिति का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस के हमारे सभी कार्यकर्ता, नेता और सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस बंद में सहयोग दें ताकि सत्ता के अहंकार में बहरी हुई सरकार, आँखें मूंदी हुई सरकार की आंखे खोली जा सकें और इनके कान खोले जा सकें। भावनात्मक अपील करते हुए डॉ पूनिया ने कहा कि इन किसानों के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जो जहां भी है, अपने गांव व कस्बों में भारत बंद को सफल बनाने में पूरा सहयोग दें।अगर यह तीनों बिल रद्द नहीं होते हैं तो किसानी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। इस मुद्दे को लेकर पिछले 11 दिनों से लाखों किसान अपने घर का आराम और ठिठुरती ठण्ड में बैठे हैं, उनके सहयोग के लिए कल का भारत बंद सफल होना अति आवश्यक है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!