चंडीगढ़, 6 दिसंबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार को देश के 64 राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और 3 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में से सर्वश्रेष्ठ राज्य कृषि विश्वविद्यालय के रूप में तीसरा स्थान दिया गया है। वर्ष 2019 के लिए रैंकिंग परिणाम हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली में सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन के समापन समारोह में घोषित किया गया। इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस रैंकिंग में विभिन्न केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, रा’य कृषि विश्वविद्यालय और आईसीएआर संस्थानों ने भाग लिया। हालांकि, विश्वविद्यालय को समग्र छठे स्थान पर रखा गया है (आईसीएआर संस्थानों, राज्य और देश में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों सहित)। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी। प्रो. समर सिंह ने बताया कि यह रैंकिंग शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार उत्कृष्टता से संबंधित 33 मापदंडों के प्रदर्शन पर आधारित है । Post navigation प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने किया किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने हमेशा गरीब, दलित, शोषित और पिछड़े लोगों की आवाज बनकर लड़ाई लड़ी: नफे सिंह राठी