भिवानी/मुकेश वत्स उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में आज वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में ई-ऑफिस सेसंबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त आर्य ने उनके पास पहुंची जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से संबंधित सात फाईलें ऑन लाईन निकाली। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 25 दिसंबर से सभी विभागों में ई-ऑफिस के तहत कार्य करना है, ऐसे में सभी संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों का ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली में दक्ष होना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्य करना मुख्यमंत्री नोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना है, जो कि लोगों को सुशासन मुहैया करवाने का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पेपरलैस कार्य करना समय की जरूरत है और इससे कार्य में और अधिक पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान नई तकनीक का समय है और कर्मचारी व अधिकारी को ऑन लाईन सिस्टम से काम करना है। सरकार के निर्देशानुसार 25 दिसंबर से सभी विभागों में ई-ऑफिस से कार्य शुरु करना है। इसके लिए चार चरण बनाए गए हैं। प्रथम चरण में उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, नगराधीश कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय और जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय मुख्य रूप से शामिल हैं, जिनमें ई-ऑफिस के तहत कार्य करना शुरु कर दिया गया है। Post navigation विहिप और बजरंग दल ने लेपटाप देने के सराकर के निर्णय का किया विरोध अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बोले सांसद धर्मवीर: पीसीसीएआई की मदद के लिए लिखेंगे बीसीसीआई को पत्र