चंडीगढ़, 3 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर, 2020 को सुशासन दिवस (जो कि हर साल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में मनाया जाता है) के अवसर पर राज्य , जिला और विभागीय स्तर पर कर्मचारियों और अधिकारियों, जिन्होंने सुशासन के लिए सरहानीय व नई पद्धति के कार्य किए हों, को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इस पुरस्कार के लिए विचार की अवधि 2019- 2020 होगी।        

  एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार तीन श्रेणियों- सामाजिक क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में दिए जाएंगें। इन पुरस्कारों के लिए काम की सूची, छंटनी और मूल्याकंन का काम प्रतिष्ठित बाहरी संस्थानों अर्थात विश्वविद्यालयों, आईआईएम और आईआईटी के माध्यम से किया जाएगा।        

  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों से इस विषय के संबंध में सुझाव मांगें हैं जिससे ऐसे सुशासन पुरस्कार की स्थापना की जाए। यह सुझाव 4 दिसंबर, 2020 तक ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं।

error: Content is protected !!