सांस्कृतिक गतिविधियाँ हैं व्यक्तिगत विकास में सहायक: आरके मित्तल

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के परफोर्मिंग आर्ट हॉबी क्लब के सौजन्य से कलाकारों ने किया नाटक मंचन

भिवानी/मुकेश वत्स  

विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सही प्रशिक्षण एवं प्लेटफार्म के साथ प्रोत्साहन और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। ये विचार चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके मित्तल ने विश्वविद्यालय के परफोर्मिंग आर्ट हॉबी क्लब के सौजन्य से आयोजित परफोर्मिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तिगत विकास एवं प्रतिभा निखारने में सहायक हैं। सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमें आपसी प्रेमभाव और एकता का संदेश देती हैं। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए 11 हॉबी क्लबों का गठन किया है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना विश्वविद्यालय की विशेष प्राथमिकता है।

उन्होंने कलाकार विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जिस क्षेत्र में रूचि रखते हैं उस पर पूरी लग्न के साथ कड़ी मेहनत करें। विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के इंचार्ज डाक्टर सतबीर सिंह ने नाटक की कथा वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद् के पूर्व निदेशक विश्वदीप त्रिखा ने शिरकत थे। विश्वविद्यालय के हॉबी क्लबों के संयोजक प्रो.विकास कुमार हैं। मीरा कल्चर सोसायटी की प्रस्तुति राम सजीवन की प्रेम कथा नाटक का मंचन किया गया। राम सजीवन की प्रेम कथा नाटक मंचन में कलाकार पुलकित आर्य, अपूर्व, अनूप, अजय प्रीति ने अभिनय किया। राम संजीवन की प्रेम कथा नाटक के निदेशक सोनू रोंझिया हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!