सभ्य समाज ने की किसानों की मांग मानने की मांग

भिवानी। सभ्य समाज हरियाणा ने सरकार से आग्रह किया है कि वे किसानों की मांगों को मान कर तेजी से उग्र होते आंदोलन को शांत करवाए। समाज के प्रधान धर्मेन्द्र जांगिड़ ने कहा है कि किसान आंदोलन लंबा चला तो आम आदमी परेशान हो जाएगा और सामान्य आवश्यकताओं की वस्तुओं के मुल्य भी प्रभावित होंगे। इतना ही नहीं मंहगाई भी बढेगी जिसका आम आदमी पर सीधा असर होगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किसानों द्वारा दिल्ली के घेराबंदी के बाद उत्तरी भारत का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा इसलिए सरकार समय रहते किसान आंदोलन को समाप्त करवाए।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाला समय अधिक कष्टदायी होगा क्योंकि खाद्य सामान ढोने वाली गाडिय़ां दिल्ली बार्डर पर रूकी हुई हैं। उन्होंने सभी राजनितिक दलों से अपील की है कि वे मिलकर उचित तरीके से सरकार पर दबाव बनाएं। क्योंकि अब जनता किसान का अपमान सहन करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। समाज प्रधान ने आंदोलन के चलते तेजी से कोरोना फैलने की भी आशंका जताई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!