किसान आंदोलन मे भाग लेने के लिए भाकियू नेता ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

भिवानी/मुकेश वत्स

 भाकियु नेता राज सिंह धनाना ने दिल्ली मे चल रहे किसान आंदोलन मे भाग लेने के लिए जिला के गांव जताई, तालू, सुखपुरा, मुंढाल, कुंगड़ गांवों का दौरा किया तथा किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों के समर्थन में आने की अपील की। इस मौके पर भाकियू नेता राजिसंह धनाना ने कहा कि भाकियू जिला के हर गांव में जाएगी तथा हर किसान को आंलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। किसान नेता राज सिंह धनाना ने कहा कि आज किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली व बार्डर पर धरना देने पर मजबूर हैं, जो जनता व किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जन विरोधी बिजली कानून 2020 रद्द हो, पराली जलाने का जुर्माना व सजा खत्म की जाए, उसकी 23 फसलों को लाभकारी दामों पर खरीदा जाए। परन्तु सरकार कारपोरेट घरानों के दबाव में किसान व आम जनता के हितों की उपेक्षा करके जबरदस्ती ये काले कानून थोप रही है। जिसकों किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वही दूसरी तरफ किसानों पर काले कानून थौंपकर किसानों को मारने का काम किया जा रहा है।

जब तक जीत नही जाते तब तक लड़ेंगे लड़ाई: जोगेंदर तालु

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन प्रभावशाली होता जा रहा । भिवानी से किसान नेता जोगेंदर तालु किसानों के साथ दिल्ली किसान आंदोलन में पहुँचे ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी से धरना स्थल पर मुलाकात की ओर आंदोलन के बारे में समीक्षा की। तालु ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में लगातार संघर्ष जारी ओर किसान अब झुकने वाला नही है उन्होंने कहा कि जब तक जीत नही जाते तब तक लड़ेंगे लड़ाई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!