शनिवार   के बाद रविवार को फिर हुई 5 लोगों की मौत.
बीते 48 घंटे के दौरान कोरोना कोविड 19 से 10 मौत.
गुरूग्राम में मरने वालों का आंकड़ा पहुंच संख्या 288 तक.
सिटी से बाहर देहात में अभी तक 5967 पॉजिटिव केस दर्ज

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम   बेशक से दिल्ली के साथ लगते ,एनसीआर के इलाकों से दिल्ली में आवागमन के लिए किसान आंदोलन को देखते हुए मेट्रो के बंद की जाने के साथ ही तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई हो । लेकिन इन सबसे अलग दिल्ली हो या फिर गुरूग्राम । कोरोना कोविड 19 का एक नया ही चेहरा अब गुरूग्राम में उभर कर सामने आया दिखाई दे रहा है ।

शनिवार   के बाद ,क बार फिर से रविवार को गुरूग्राम में कोरोना कोविड 19 ने 5 लोगों की जिंदगी निगल ली है । बीते 48 घंटे के दौरान गुरूग्राम में कोरोना कोविड 19 से मरने वाले का आंकड़ा 10 दर्ज किया गया है । यदि बीते 72 धंटे की बात की जाए तो गुरूग्राम में 14 लोगों की जान कोरोना कोविड 19 की वजह से जा चुकी है ।

सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जा, तो पटौदी, फरुखनगर और सोहना ब्लॉक को मिलाकर अभी तक 5967 कोरोना कोविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज कि, जा चुके हैं।  बीते करीब एक पखवाड़े से करोना कोविड 19 गुरूग्राम में प्रतिदिन औसतन तीन लोगों की मौत का कारण बन रहा है । बीते सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका आया जब लगातार 2 दिन में पांच और पांच कुल 10 लोगों की मौत का कारण करोना कोविड 19 को बताया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को गुरूग्राम में 5 लोगों की मौत कोरोना कोविड 19 के कार.ण हुई और 479 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गए हैं।  इसके विपरीत बड़ी राहत की बात यह रही है कि बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 681 नए पॉजिटिव केस 479 के मुकाबले कहीं अधिक रही है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में ‘शामिल पटौदी ब्लॉक में अभी तक 3605 कोरोना कोविड 19 के मामले दर्ज किए जा चुके हैं । फर्रुख नगर ब्लॉक में यह संख्या 553 की रही है और सोहना ब्लॉक में 1309 करोना कोविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 29 नवंबर रविवार को भी जिला गुरूग्राम में 6160 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद बताए हैं । वही 5757 कोरोना कोविड 19 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।  जब से कोरोना कोविड 19 हरियाणा के साथ ही जिला गुरूग्राम में अपने पांव फैलाए हैं , तब से लेकर 29 नवंबर रविवार तक 49098 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही स्वस्थ होने वालों की संख्या अथवा रिकवर केस का आंकड़ा 42650 बताया गया है । एक दिन पहले ही ‘शनिवार को जिला गुरूग्राम में 668 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गए थे और एक्टिव केस की संख्या 6367 बताई गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस प्रकार कोरोना कोविड 19 के कारण मरने वालों की संख्या में उछाल आ रहा है , वह नि‘िचत ही स्वास्थ्य विभा्र, जिला प्रशासन सहित आम जनता के लि, भी गंभीर चिंतन और मंथन का विषय बन गया है ।

error: Content is protected !!