बुराड़ी जाने का कोई इरादा नही, सरकार ने पहले डंडे मारे फिर पानी की बौछारें और आंसू गैस अम्बाला से यहां तक हम पर 30-32 केस दर्ज किए जा चुके हैं।हत्या का केस तक हम पर दर्ज किया गया। हमें डर है कि जाट आरक्षण की तरह अब कुछ असामाजिक तत्व हमारे बीच न घुस जाएं और कोई अनहोनी न कर दें ।अब हरियाणा का किसान हमारा साथ देने के लिए चल पड़ा है अमित शाह अगर बुराड़ी आकर बात करना चाहते हैं तो हम नही मानेंगे।सरकार ने अब देर कर दी। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलन चल रहा है तीनों कानून रद्द हों, बिजली बिल, एमएसपी गारंटी कानून लाया जाए, ये हमारी मांग हैं। Post navigation बड़ी खबर- सोनीपत : 26 नवंबर को किसानों के दिल्ली कूच से पहले सोनीपत जिला प्रशासन की प्रेस कांफ्रेंस 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वान्टेड बदमाश, हत्या की घटना में सजायाफ्ता एवं यूपी पुलिस के हिस्ट्रीशीटर गिरफतार