· हरियाणा से विपक्ष के एक मात्र सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बहादुरगढ़ पहुंच जाना किसानों का हाल चाल और दिया समर्थन · यदि सरकार किसानों को 3 तारीख तक बैठाए रखना चाहती है तो उनके भोजन, आवास, चिकित्सा का सम्पूर्ण प्रबंध करे सरकार · MSP गारंटी और MSP से कम पर खरीदने वाले के लिए सजा का प्रावधान जब तक नहीं होगा तब तक 3 कृषि कानूनों का कोई औचित्य नहीं चंडीगढ़, 28 नवंबर। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, बहादुरगढ़ पर रोके गए आंदोलनकारी किसानों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन किया। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरमैन शीला राठी भी मौजूद थीं। आंदोलनकारी किसानों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से बताया कि पीने के पानी, नहाने के पानी और शौचालय की दिक्कत हो रही है तो उन्होंने नगर परिषद् बहादुरगढ चेयरमैन शीला राठी को आंदोलनकारी किसानों के शौचालय, नहाने के पानी व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानो को भारत के कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर को बातचीत का समय दिया है। जब सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर पर आ चुके है – तो ये बातचीत अभी तुरंत क्यों नहीं हो सकती? हरियाणा से विपक्ष के अकेले सांसद होने के नाते उन्होंने सरकार से मांग करी कि सरकार किसानों को बातचीत का लॉलीपॉप न दे और 3 तारीख तक इंतजार न कराए। संवेदनशीलता दिखाए और बिना किसी देरी के किसानों को तुरंत बातचीत के लिए बुलाए, उनकी सभी मांगें जायज हैं उन्हें स्वीकार करे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान अपनी जायज मांग के साथ लोकतंत्र और संविधान के दायरे में शांतिप्रिय तरीके से केंद्र सरकार के द्वार पर आया है। अगर सरकार किसानों से अभी नहीं मिलना चाहती और सर्दी में 3 तारीख तक बैठाए रखना चाहती है तो वह आन्दोलन में शामिल सभी किसानों के लिए आवास, भोजन और चिकित्सा का सम्पूर्ण प्रबंध करे। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो सरकार कह रही है कोरोना काल में लोगों को इकठ्ठा नहीं होना चाहिए दूसरी तरफ, किसानों को 3 तारीख तक बैठाए रखना चाहती है। सरकार खुद कोरोना को बढ़ावा देने का काम कर रही है। लाखों किसान 3 तारीख तक सरकार का इंतज़ार करने को मजबूर हो जायेंगे। इससे किसान ही सर्दी में परेशान नहीं होंगे बल्कि दिल्ली की जनता भी परेशान होगी और कोरोना महामारी के बढ़ने की संभावना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अपने जायज हकों की मांग के लिए संविधान और लोकतंत्र के दायरे में शांतिपूर्ण आन्दोलन कर रहे किसानों से बर्बरता कर भी सरकार का मन नहीं भरा तो अब उनपर फर्जी मुक़दमे लादे जा रहे हैं। हरियाणा की BJP + JJP सरकार ने असंवेदनशीलता की सारी हदें पार कर ली है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि दोहरापन छोड़कर सरकार किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे तुरंत रद्द करे। सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि आज देश का हर वर्ग किसानों की मांगों और उनके आन्दोलन का समर्थन कर रहा है। लेकिन हरियाणा की BJP + JJP सरकार किसानों का विरोध ही नहीं कर रही बल्कि उनके अधिकार छीनने, उनकी आवाज कुचलने के लिए हर जुल्म, ज्यादती भी कर रही। दुर्भाग्य है कि बातचीत की बजाय सरकार विशेषकर हरियाणा सरकार ने किसान को दबाने के कुप्रयास किए। पूरे हरियाणा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सभी टोल प्लाजा, बॉर्डर पर भारी फोर्स लगायी गयी। किसानों के खिलाफ इतनी फोर्स पहले कभी नहीं देखी गई थी। इतना ही नहीं, सर्दी के इस मौसम में बुजुर्ग किसानों पर वाटर कैनन से पानी की बौछारें मारी जा रही है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या दिल्ली में अपराधी आ रहे हैं? सरकार किसानों के साथ किस तरह का बर्बर व्यवहार कर रही है? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान की मांगें पूरी तरह जायज हैं। किसानों को अपना पेट भरने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और एमएसपी से कम पर खरीदने वाले के लिए सजा का प्रावधान जब तक नहीं होगा तब तक इन 3 कानूनों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसानों की आँखों में तो पहले से ही आंसू हैं, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़कर और आंसू क्यों निकालना चाहती है BJP सरकार। किसान की आवाज़ दबायी नहीं जा सकती, कुचली नहीं जा सकती। केंद्र और हरियाणा सरकार का रवैया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। सरकार का ये रवैया उसे भारी पड़ेगा। Post navigation किसानों के समर्थन और पुलिस दमन के खिलाफ कर्मचारी व मजदूरो ने किया प्रदर्शन आंदोलनकारी किसानों को देंगे पूरी कानूनी सहायता- सुरजेवाला