देश का किसान लोकतांत्रिक तरीके से देश की सरकार के दरवाजे पर पहुंचा है. सरकार को चाहिए तुरंत किसान से संवाद करें , उनकी समस्या का हल करे. सरकार को चाहिए की एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया जाए मैं अपील करता हूं केंद्र सरकार से किसान की आवाज दबाने की वजह उनके लिए दरवाजे खोल कर उनसे बात करें केंद्रीय कृषि मंत्री से दीपेंद्र हुड्डा का सवाल केंद्रीय कृषि मंत्री 3 तारीख तक कौन से बड़े काम में व्यस्त हैं ?. किसानों से भी ज्यादा किस महत्वपूर्ण काम में बिजी हैं कृषि मंत्री ? हरियाणा सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा सबसे दुर्भाग्यपूर्ण किरदार इस पूरे आंदोलन में हरियाणा सरकार का रहा है. किसानों को रोकने के लिए नाकों पर टोल पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई. जेजेपी और बीजेपी की रैलियों की इजाजत है किसानों को इजाजत क्यों नहीं दी गई थी दिल्ली जाने की हरियाणा सरकार का किसान विरोधी चेहरा दोबारा से बेनकाब हुआ है – दीपेंद्र हुड्डा जेजेपी और भाजपा को किसान प्यारा नहीं है कुर्सी प्यारी है- दीपेंद्र कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन के आरोपों पर दीपेंद्र हुड्डा का जवाब बरोदा में किसान गरीब और सभी लोगों ने किसान कानूनों के खिलाफ सरकार के खिलाफ वोट की थी. बरोदा चुनाव में हार से मुख्यमंत्री साहब को सबक लेना चाहिए था. कुर्सी का मोह छोड़कर इन लोगों को केंद्र सरकार के पास जाकर किसानों की आवाज पहुंचाने चाहिए थी दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा वासियों से अपीलजहां कहीं से भी किसान आंदोलनकारी हरियाणा में हैं हरियाणा वासियों को उनके खाने-पीने रहने की व्यवस्था करनी चाहिए लोकतांत्रिक और संविधान के दायरे में किसान अपनी जायज मांगों की लड़ाई लड़ रहा है हरियाणा वासी हर संभव मदद करें- दीपेंद्र हुड्डा Post navigation हरियाणा की आईएएस रानी नागर को त्यागपत्र वापसी के बाद नई तैनाती का इंतजार किसान आन्दोलन पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला का बयान