भिवानी/मुकेश वत्स विभिन्न किसान/कर्मचारी यूनियनों द्वारा प्रस्तावित 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल और दिल्ली कूच करने के आह्वान के मद्देनजर जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने पुलिस और हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे हड़ताल के दौरान लोगों को यातायात/आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न आने दें और इसके लिए ट्रेफिक एडवाईजरी जारी करें। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि विभिन्न किसान यूनियन और कर्मचारी संगठनों द्वारा 26 नवंबर को हड़ताल का आह्वान किया गया है। ऐसे में बंद के दौरान सडक़ों यातायात का सुचारू रूप से चलना जरूरी है ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े। जिलाधीश ने रोड़वेज डिपो प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न आने दें। जहां पर यातायात के बाधित होने की संभावना हो, वहां पर अतिरिक्त व वैकल्पिक बसों की व्यवस्था की जाए। जिलाधीश ने इसके लिए बाकायदा एक ट्रेफिक एडवाईजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। Post navigation भिवानी में 62 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक तो 10 नए केस आए कुलपति मित्तल ने किया दिव्यांग बच्चों से संवाद दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: आरके मित्तल