भिवानी/शशी कौशिक डेंगू की इस बीमारी में हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन किसी न किसी रूप में सामाजिक दायरे में अपना योगदान दे ऐसी ही मुहिम राजेश डुडेजा ओर वक्त दे रक्त रक्तदान् सेवा सोसायटी के मनीष वर्मा, ओमप्रकाश सैनी व भूषण मुंजाल ने शुरु की हुई है। जो खुद भी ब्लड डोनेशन करते है और दूसरो को भी जागरूक करते है। आज भिवानी के निजी हॉस्पिटल मे अलग-अलग डेंगू मरीज को रक्त की जरूरत पडऩे पर रवि कुमार ने प्लेटलेस व एक अन्य हॉस्पिटल में रक्त की जरूरत पड़ी तो दो गांव नाथुवास से राहुल और अनुज ने आ कर फ्रीडम ब्लड बैंक मे नि स्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट किया। रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया कि रक्त दान जीवन दान है। सभी इसमें अपनी आहुति डाले और छोटी काशी भिवानी का नाम ऊंचा करे। हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है? भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। Post navigation किसान आंदोलन को कुचल प्रदेश में तनाव का माहौल पैदा करना चाहती है बीजेपी: किरण चौधरी भिवानी में 62 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक तो 10 नए केस आए