भिवानी/शशी कौशिक

एमएस दुहन

 दूरदर्शन दिल्ली के उप महानिदेशक के पद पर तैनात जिला भिवानी के गांव नांगल निवासी एमएस दुहन को उनके लेख डिजिटल टीवी के ‘मौलिक गौणविधान’ सादृश्य भौमिक टीवी का डिजिटल टीवी रूपांतरण शीर्षक के लिए केस स्टडीज श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार विजेता से सम्मानित किया गया है।

यह लेख एशिया पैसिफिक ब्रॉड कास्टिंग यूनियन (एबीयू) के टेक्निकल रीव्यू में जनवरी-मार्च 2020 के अंक में छपा था। यह पुरस्कार डिजिटल स्थलीय टीवी के क्षेत्र में उनकी प्रायोगिक उपलब्धियों, अकादमिक और समर्पित सेवाओं का अभिज्ञान है। तकनीकी समीक्षा पुरस्कार और इंजीनियरिंग पुरस्कारों की घोषणा आज मंगलवार को 57वीं एबीयू तकनीकी समिति की ऑनलाइन बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान की गई।

बता दे कि एबीयू इंजीनियरिंग अवार्ड्स प्रसारण उद्योग में हरित प्रौद्योगिकी के प्रसारण, कार्यान्वयन और प्रचार में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। एबीयू टेक्निकल पेपर्स अवार्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा है, एशिया प्रशांत क्षेत्र के 57 देशों के प्रमुख शोधकर्ताओं और इंजीनियरों के साथ यथा-जापान, कोरिया, चीन ऑस्ट्रेलिया, ईरान आदि देशों के अध्येताओ के साथ इन श्रेणियों के पुरस्कारों में मुकाबा बेहद चुनौती पूर्ण होता है। इस पुरस्कार में एक पदक, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है।

error: Content is protected !!