भिवानी/मुकेश वत्स रेडक्रॉस भवन में प्रदेश के आरसीआईटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संचालकों को शाखा अधिकृत प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा द्वारा संचालित पूरे प्रदेश के आरसीआईटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संचालकोंं की बैठक भिवानी के रेडक्रॉस भवन में प्रबंधक संजय कामरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से इंस्टिट्यूट संचालकों ने शिरकत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए आरसीआईटी प्रबंधक संजय कामरा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी भारत देश के अलावा करीबन 195 देशों में मानव सेवा जैसे अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देकर घायलों की जान बचाना, बाढ़ पीडि़त सहायतार्थ आदि सामाजिक कार्यों में हमेशा से ही अग्रणी रही है। इसी कड़ी में प्रदेश भर में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब विद्यार्थियों को आधुनिक युग की कंप्यूटर शिक्षा कम फीस पर उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों से जोडक़र रेडक्रॉस स्वयंसेवक भी तैयार किए जाते हैं जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में वह स्वयंसेवक समाज सेवा में तत्पर रहते हैं। कामरा ने बताया कि प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा द्वारा आरसीआईटी के नाम से कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाए जा रहे हैं, जिनमें पूरे प्रदेश में एक समान फीस है तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जाता है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन है और कोरोना काल में प्रदेशभर से सैकड़ों विद्यार्थियों ने खाली समय में उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा घर बैठेे ही लाइव तथा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। Post navigation झांसी की रानी की मुख्य सेनापति झलकारी बाई का जन्म दिवस मनाया देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को एआईयूटीयूस के कार्यकर्ताओं ने किए गांवों में दौरे