चंडीगढ़, 21 नवंबर- हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा वक्फ बोर्ड रोहतक के सम्पदा अधिकारी व रैन्ट कलैक्टर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता श्री हरीश कुमार वासी महम ने चौकसी ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसने बक्फ बोर्ड के 220 वर्ग गज के प्लाट को किराए पर लेने के लिए आवेदन किया था, जिसके एवज में पहले उक्त अधिकारी एक लाख 60,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था और 80,000 रुपये पहले व 80,000 रुपये काम होने के बाद देने बारे कह रहा था परन्तु सौदा 50,000 रुपये में तय हो गया है। उक्त सूचना पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज करके चौकसी ब्यूरो की टीम ने निरीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में छापा मारकर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री सुरेश चन्द्र खरब, नायब तहसीलदार, रोहतक की उपस्थिति में नसीर, रैन्ट कलैक्टर व अलोक पन्थ, सम्पदा अधिकारी, वक्फ बोर्ड, रोहतक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को गहन पूछताछ उपरान्त न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगामी जांच प्रगति पर है। Post navigation पूर्व पार्षद हरीश शर्मा व राजेश शर्मा द्वारा आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए – बजरंग गर्ग गठन के 2 साल पूरे होने पर 9 दिसंबर को भिवानी में विशाल जनसभा करेगी जेजेपी