आवास बोर्ड प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सपने को हकीकत में बदलने का काम कर रहा

चंडीगढ़, 19 नवंबर- आवास बोर्ड प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को किफायती आवास मुहैया करवाकर उनके ‘अपना घर’ के सपने को हकीकत में बदलने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक ‘सबको आवास’ के लक्ष्य की तरफ एक कदम बढाने के लिए प्रयासरत है।         

 यह जानकारी आवास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजदीप फोगाट ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दी।          

उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड की नीतियों में बदलाव करके गरीब वर्ग को फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस फ्लैटों के लिए बैंक व अन्य गैर-बैंकिग हाऊसिंग फाइनैंस कम्पनियों से ऋण लेने पर ब्याज की राशि पर छ: प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है।         

 उन्होंने कहा कि योजना के तहत सोनीपत, सैक्टर-27 में बीपीएल परिवारों के 210 फ्लैटस आबंटित किए गए थे। इस योजना में निर्धारित कीमत की 50 प्रतिशत राशि लेकर कब्जा दिया जाता था, लेकिन अब अॅलाटियों की सुविधा के लिए हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा निर्धारित कीमत का 25 प्रतिशत जमा करवाकर अलॉटी कब्जा ले सकते हैं, शेष 75 प्रतिशत राशि 20 वर्ष तक मासिक किश्तों में वसूली जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!