भिवानी/मुकेश वत्स कोविड महामारी के चलते उच्च जोखिम समूह या कहे सैक्स वर्कर्स को खाद्य सामग्री के लाले पड़ गए है, ऐसे में इनकी सहायता के लिए भिवानी जिला प्रशासन के सहयोग से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ने 200 परिवारों को सूखा राशन राहत पहुंचाने का कार्य किया हैं। इस राशन सामग्री से भरे कैंटर को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसे रैडक्रॉस के माध्यम से लाभार्थी सैक्स वर्कर्स तक पहुंचाया जाएगा। भिवानी जिला के जिम्मेवार घनश्याम इन्सां व सेवादार राजू इन्सां ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उचित जोखिम समूह को राशन पहुंचाने के लिए संपर्क किया गया था। जिसके बाद भिवानी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ने इसका जिम्मा उठाते हुए 200 परिवारों को आटा, चावल, दाल, चीनी, हल्दी, नमक, मिर्च से बनी किट तैयार करवाकर रैडक्रॉस भिवानी को सौंप दी हैं। प्रत्येक किट पर लगभग 750 रूपये का खर्च आया है तथा लगभग डेढ़ लाख रूपये की लागत से 200 राशन किट तैयार की गई। Post navigation हाई कोर्ट ने दिए भिवानी एसपी को चार सप्ताह में फर्जी एनओसी मामले में कार्रवाई के आदेश खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन व धरना