विधायक के छोटे भाई और बेटे को कोरोना होने के कारण हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ स्थगित। रोहतक, 18 नवम्बर : महम हल्के की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष 21 से 24 नवम्बर तक विधायक बलराज कुंडू द्वारा करवाया जाने वाला महारुद्र यज्ञ इस बार स्थगित कर दिया गया है। बलराज कुंडू ने बताया कि उनके छोटे भाई विजय कुंडू और बेटे विश्वा कुंडू जो कि ट्रैप शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उन्हें मजबूरीवश भारी मन से यह निर्णय लेना पड़ रहा है। बताते चलें कि 21 नवम्बर को विधायक बलराज कुंडू का जन्मदिन होता है और पिछले कई वर्षों से वे 21 से 24 नवम्बर तक महम हल्के की सुख-शांति एवं सम्रद्धि के लिए महारुद्र यज्ञ करवाते आ रहे हैं जिसे उज्जन के सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष जी महाराज व अन्य पुजारी सम्पन्न करवाते आये हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी महारुद्र यज्ञ की तैयारियां जोरों पर थी कि इसी बीच विधायक कुंडू के छोटे भाई विजय कुंडू और बेटा विश्वा कुंडू कोरोना की चपेट में आ गए तथा गंभीर हालत होने के चलते विजय कुंडू को मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ गया, जिसके कारण इस बार महारुद्र यज्ञ को स्थगित करना पड़ गया है। Post navigation वन स्टेट वन यूनियन की हरियाणा सरकार से मांग, 18 नवंबर रोहतक जोगिंदर सिंह ढूल डिपो प्रधान अजीत कुमार बने सचिव