केंद्र सरकार की जमीन को एयरपोर्ट में शामिल कराया जाएगा – डॉ सुभाष चंद्र हिसार के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी – डॉ सुभाष चंद्रा

हिसार – हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता ने राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात करके हिसार शहर के विकास बाबत विचार विमर्श किया और विधायक डॉ कमल गुप्ता ने डॉ सुभाष चंद्रा को हिसार में बनने वाले एयरपोर्ट को जल्द बनवाने के लिए सहयोग करने की अपील की।

जिस पर राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि मेरा मुख्य एजेंडा हिसार में जल्द ही एयरपोर्ट को बनवाना है इसलिए में लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हूं और जो बात गुप्ता जी आपने बताई है मैं उसके लिए केंद्रीय मंत्री से बातचीत करके हिसार के एयरपोर्ट को जल्द ही बनाने के लिए बातचीत करूंगा। केंद्र सरकार की जो भी सरकारी जमीन है उसे भी एयरपोर्ट में दिलाने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा। हिसार के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जिसके लिए हरियाणा व केंद्र सरकार से बातचीत करके बचे हुए विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।

एयरपोर्ट के सरकारी अधिकारी भी एयरपोर्ट के काम को जल्दी पूरा कराने बाबत डॉ सुभाष चंद्रा से मिले। डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए भी सरकार से बातचीत की जाएगी। ताकि व्यापारी व आम जनता को जाम से राहत मिल सके।

डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि मैंने डॉ सुभाष चन्द्रा से प्रार्थना की है की वो इस प्रोजेक्ट को अपना लें। मेरा यह विश्वास है यदि डॉ सुभाष चन्द्रा इसे अपने हाथ में लेलें तो 10 साल का काम 2 से 3 साल में हो सकता हैं। हिसार शहर का सुंदरीकरण किया जाएगा और हिसार में अनेकों सरकारी नए योजनाएं लाई जाएगी।

error: Content is protected !!