पंचकूला। पंचकूला के सकेतड़ी में लगी भीषण आग से पीड़ित हुए सैंकड़ों लोगों की मदद को रोटरी क्लब मिडटाउन पंचकूला की पहल।जरूरतमंदों व पीड़ितों को बर्तन, तिरपाल व कपड़े वितरित किए। इस मौके पर रोटरी क्लब मिडटाउन पंचकूला के उपाध्यक्ष पंकज कपूर ने पीड़ितों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्हें भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। काबिलेजिक्र है कि दिवाली की शाम पंचकूला के सकेतड़ी गांव स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी। इस भीषण आग में करीब 200 से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे जिनका सब सामान बिस्तर, कपड़े, बर्तन व पैसे सबकुछ जलकर इस आग में राख हो गया था। अब ये लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ऐसे में रोटरी क्लब मिटाउन पंचकूला द्वारा इनकी मदद के लिए यह सराहनीय कदम उठाया गया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब मिडटाउन पंचकूला के अध्यक्ष सुनील गोयल, सेक्रेटरी कपिल बंसल और उपाध्यक्ष पंकज कपूर सहित पदाधिकारी रहे मौजूद। Post navigation विश्वास फाउंडेशन ने सकेतड़ी गांव में आग से हुए बेघर लोगों को 500 कम्बल बांटे पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया तीन महान शख्सियतों की प्रतिमाओं का लोकार्पण