पंचकूला । दिवाली वाले दिन शाम को सकेतड़ी गांव की 80 झुग्गिओं में लगी आग से सैंकड़ों लोग बेघर हो गए। ठण्ड एवं शीट लहर से उत्पन्न होने वाले समस्यायों के दृष्टिगत निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव हेतु विश्वास फाउंडेशन ने हर झुग्गी के हर सदस्य को आज सोमवार को 280 कम्बल बांटे। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। इसके साथ साथ दिवाली वाले दिन भी सेक्टर 5 की झुग्गिओं में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को 220 कम्बल संस्था द्वारा बांटे गए। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की ये कम्बल इंसिडेंट कमांडर नवीन कुमार शर्मा द्वारा नियुक्त किये गए अधिकारी पवन शर्मा की निगरानी में बांटे गए व इनके साथ विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, शशि पराशर, राजिंदर गुलाटी व सुरिंदर बंसल भी मौजूद रहे। Post navigation पूर्व उप मुख्यमन्त्री चन्द्रमोहन ने दिया झुग्गीवासियों सहायता का आश्वासन लोगों की मदद को रोटरी क्लब मिडटाउन पंचकूला की पहल