वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए हर राज्यों में सम्मेलन किए जाएगे – डा. सुभाष चन्द्राव्यापार, उद्योग व बड़ी-बड़ी कम्पनियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने का हमारा प्रयास रहेगा – डा. सुभाष चन्द्रा हिसार – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों कि एक अवश्यक बैठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के निवास स्थान सैक्टर 14 पर हुई। इस बैठक में अग्रोहा में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने, समाज के संगठन को ओर ज्यादा मजबूत करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को आगे बढ़ाना है और जरूरत मद्द की ज्यादा से ज्यादा मद्द करना है। उसके लिए अग्रोहा धाम की पूरी टीमें हर राज्यों में काम कर रही हैं। वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए देश के हर राज्यों में वैश्य समाज के सम्मलेन किए जाएगे, बड़े-बड़े व्यापारी, उद्योगपतियों व कम्पनियों से सम्पर्क किया जा रहा है। उनके माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने का हमारा पुरा परियाष हैं। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारी युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में अग्रोहा धाम का भवन बनाने के लिए जमीन देने की बातचीत हुई हैं। उम्मीद है जल्द ही युपी सरकार से भवन बनाने के लिए जमीन मिल जाएगी। प्रथम चरण में मुम्बई, दिल्ली, युपी में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय प्रतिनिधी सम्मेलन किए जाएगे। जिसमें अग्रोहा धाम की तरफ से जो-जो योजनाए तैयार की गई है उसे कार्यरूप दिया जाएगा। इस बैठक में गउशाला प्रधान नरेश सिंगल, आयल मिल एसोसिएशन प्रधान विनोद गर्ग, पवन रालवासिया, पीजीएसडी स्कूल प्रधान नारायण दास बंसल, रैड स्कवयर मार्केट प्रधान प्रवीन गुप्ता, रामलीला कटला पूर्व प्रधान वीरभान बंसल, विनोद गुप्ता, आटो मार्केट प्रधान इश्वर गोयल, सैक्टर 14 एसोसिएशन प्रधान अजय जिन्दल, अनाज मंडी सचिव राजीव बंसल, अनाज मंडी होस्पिटल प्रधान अनिल जैन, पड़ाव बाजार प्रधान नरेश बंसल, गौ सेवा हैल्पलाईन प्रधान सिताराम सिंगला, श्रीराम दुता सभा प्रधान कुलभूषण गोयल, डा. नरेन्द्र गुप्ता, शशी लोहिया, वैश्य समाज प्रधान अमर गुप्ता, कृष्ण खारियां, देवकी नन्द अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, युवा जैन सभा पूर्व प्रधान राजेश जैन, आर्य समाज उपप्रधान बजरंग लाल मुकलानियां, मनीराम अग्रवाल, निरजन गोयल, जितेन्द्र मित्तल, इन्द्र सैन गर्ग, अनिल जैन, अग्रवाल सगठन प्रधान सतपाल अग्रवाल, महासचिव सत्यप्रकाश आर्य, सुभाष मित्तल, रिऋी बुडाकियां, कृष्ण बंसल, गंगाधर बंसल, नरेन्द्र गर्ग, गांधी बुथ हनुमान मंदिर महासचिव संजन गुप्ता, ललीत बंसल, मोहित अग्रवाल, मोहित बंसल आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे। Post navigation बिडेन, मोदी और भारत-अमेरिका संबंधों के बदलते आयाम हार को नियति क्यों माना कांग्रेस ने ?