भिवानी/मुकेश वत्स

 उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला में कलेक्टर रेट निर्धारित करने को लेकर राजस्व एवं नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपायुक्त ने कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए कमेटियों के गठन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर रेट निर्धारित करने के कार्य के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नोडल अधिकारी होंगे। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र कमेटियों का गठन करें और क्षेत्र के हिसाब से जमीन के रेट तय करें। इसमें संबंधित गांव या शहर में वार्ड के हिसाब से कलेक्टर रेट निर्धारित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट निर्धारित करते समय विगत 12 महीनें के सेल डीड देखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिसंबर को कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 30 दिन तक दावे एवं आपत्तियां सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियां लेने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा, जिस पर नागरिक अपनी दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियोंं का निपटारा किया जाएगा और मार्च 2021 को इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

error: Content is protected !!