भिवानी/मुकेश वत्स प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए चलाए रहे जल जीवन मिशन अभियान के प्रथम चरण की योजना को कम से कम समय में अमलीजामा पहनाने में जिला भिवानी प्रदेशभर में पहले पायदान पर है। उल्लेखनीय कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने के लिए तीन चरण बनाए गए हैं। जिला में पहले चरण में 38 गांवों को शामिल किया है। यहां पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना तैयार कर कार्य लगभग संपन्न करवा दिया है, जिससे कि यहां पर 31 दिसंबर तक हर घर में समुचित पेयजल पहुंचना सुनिश्चित हो जाएगा। ऐसे में जिला भिवानी पहले चरण में निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है और प्रदेश में प्रथम पायदान पर है। उपायुक्त जयबीर सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी के बाद चरखी दादरी दूसरे नंबर पर, रेवाड़ी तीसरे नंबर पर, झज्जर चौथे पर, महेेंद्रगढ़ पांचवे, नूह छठे, फरीदाबाद सातवें, पंचकुला आठवें, यमुनानगर नौवें, जींद दसवें, रोहतक 11वें, करनाल 12वें, अंबाला 13वें, हिसार 14वें, गुरुग्राम 15वें, सिरसा 16वें, पलवल 17वें, फतेहाबाद 18वें, पानीपत 19वें, कैथल 20वें, सोनीपत 21वें व कुरुक्षेत्र 22वें पायदान पर है। Post navigation भिवानी जिले में आए 51 नए कोरोना पॉजिटिव पत्रकारिता जन-जन तक सूचना पहुंचाने का मुख्य साधन बन चुकी है: धामु