हरियाणा के राज्यपाल हुए कोरोना पोजिटव

मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुए भर्ती

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की पूरी टीम उनकी देखरेख में जुटी है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन होने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोरोना के 5170 नए मरीज सामने आए। इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख पार कर गया है। शनिवार-रविवार को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 200302 हो गई, जबकि 3917 लाेग ठीक हुए। अब तक स्वस्थ होकर 178298 मरीज घर जा चुके हैं। चिंता की बात यह है कि एक्टिव मरीज 19967 हो गए हैं।

इधर, मौतें फिर डराने लगी हैं। भिवानी में सबसे ज्यादा पांच तो फरीदाबाद में चार लोगों की मौत हो गई। 19 नए लोगों के साथ ही अब तक 2037 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। दो दिनों में सबसे ज्यादा 1264 संक्रमित सिर्फ फरीदाबाद में सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि नूहं और चरखीदादरी में क्रमश: 6 और 7 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!