भिवानी/शशी कौशिक उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के निर्देशानुसार शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के समक्ष आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है उपायुक्त ने हाल ही नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दौरान लाभपात्रों को समक्ष आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए शिविर लगाएं। इसी के चलते शहर में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 16 नवंबर को वार्ड नंबर एक, दो और तीन के लिए राजीव कॉलोनी, नजदीक रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया जाएगा। 17 नवंबर को वार्ड चार व पांच के लिए महम रोड़ पर नगर परिषद चेयरमैन के ऑफिस में, 18 नवंबर को वार्ड छह व सात के लिए लोहड़ चौपटा में भोड़ूका धर्मशाला, वार्ड 19 नवंबर को वार्ड नौ, दस, 11 व 12 के लिए अंबेडकर भवन त्रिवेणी रोड़, बैंक कॉलोनी में, वार्ड नंबर 13, 14, 15 व 16 के लिए 20 नवंबर को फूला देवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में, वार्ड 17 और 18 के लिए 23 नवंबर को नई अनाज मंडी धर्मशाला में, वार्ड 19,20 व 21 के लिए 24 नवंबर को जोगियान धर्मशाला सेवा नगर में, वार्ड 22, 23 व 24 के लिए 25 नवंबर को जीआरडी धर्मशाला गौशाला मार्केट रोड़ में, वार्ड 25, 26, 27 व 08 के लिए 26 नवंबर को कृष्ण प्रणामी मंदिर दादरी गेट पर, वार्ड 28 व 29 के लिए 27 नवंबर को किशोरीलाल सेवा सदन धर्मशाला नया बाजार में तथा वार्ड 30 व 31 के लिए 28 नवंबर को डीसी कॉलोनी धर्मशाला में कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में एनयूएल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। Post navigation रोड़वेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सांसद व उपायुक्त ने किया सम्मानित आशा वर्कर्स ने किया विधायक निवास पर प्रदर्शन कर मागों के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन