जिले के प्रबुद्धजनों एवं बुुजुर्ग गणमान्यों व्यक्तियों ने

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज हस्ताक्षर अभियान के तहत शनिवार को डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ आदर्श धर्मशाला में चल रही भ्रष्टाचार बैठक के समापन पर किया गया।

बैठक में उपस्थित सांगवान खाप एवं फौगाट खाप के प्रधान नेकी सांगवान, खाप से कन्नी प्रधान सूरजभान सांगवान, फोगाट 19 खाप के प्रधान बलवंत फोगाट, एडवोकेट संजीव तक्षक, शमशेर फोगाट प्रवक्ता फौगाट, खाप जगदीश पूर्व सरपंच सांजरवास, राज सिंह सांगवान बिरही कला, सब्जी मंडी प्रधान नितिन जांगू, हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के प्रधान जय भगवान मस्ताना, महासचिव सुदेश वर्मा, पार्षद सत्यवीर चौहान, फौगाट खाप के सचिव सुरेश फोगाट, जगदेव कलकल, सत्यवान शास्त्री, जनता कॉलेज के पूर्व प्रधान एवं चेयरमैन जमीदारा सोसाइटी विक्रम सांगवान, बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सांगवान मैहड़ा, जोरावर सिंह सांगवान चरखी, जितेंद्र अटेला, विजेंद्र सांगवान, वीरेंद्र डूडी, नरसिंह प्रधान सांगवान खाप, रिंपी फौगाट, राजेश बंसल, पंजाबी सभा के प्रधान वासदेव आनंद, मास्टर राजेंद्र दहिया, हंसराज फोगाट, दिनेश सरपंच, इनसो प्रधान एडवोकेट अनिल कुमार, कृष्ण फोगाट, मास्टर राजेश दहिया, आनंद स्वरूप, युवा कांग्रेस नेता राजू मान, राजा फोगाट, संदीप जैन, जितेन्द्र अटेला इत्यादि ने जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज की मांग को उचित माना तथा अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर पत्रों पर अपने हस्ताक्षर किए और मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि वे दादरी क्षेत्र की जनता को इस दीपावली पर सरकारी पीजी कॉलेज खोलने का उपहार स्वरूप घोषणा करें।

सभी ने समर्थन देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर एक सरकारी पीजी कॉलेज होना अति आवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के अनेकों होनहार बच्चे प्राईवेट कॉलेजों में फीस की अधिकता होने के कारण पढ़ाई छोड़ देते है और दूर-दराज जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। यदि जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज होगा तो क्षेत्र के बच्चे यहीं पर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जिससे बच्चे शिक्षित बनकर क्षेत्र के विकास में अपना अह्म योगदान देने में सक्षम होंगे। जिले के प्रबुद्धजनों एवं बुजुर्गों ने कहा कि दादरी जिले के लोगों के दिलों में यह वर्षों पुरानी टीस कहीं ना कहीं गहराई से दबी हुई है कि प्रदेश का सबसे बड़ा उपमंडल सालों तक रहा लेकिन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना नहीं हो पाई। जिले को बने भी 4 वर्ष बीत चुके है लेकिन यहां की जनता को सरकारी पीजी कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से अपील की है कि अब समय आ गया है कि बिना विलम्भ के जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी खोल दिया जाए। अंत में हस्ताक्षर पत्र सरकारी पीजी कॉलेज कमेटी के सदस्य रोहताश शर्मा को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!