प्रदेश में जहां भी जरूरत, वहां पर रेलवे ओवरब्रिज के साथ फुट ओवरब्रिज या सीढ़ियां बनाई जाएगी – डिप्टी सीएम

रेल लाइन के ऊपर से पार करने की तकनीक की सम्भावनाएं ढूंढने के लिए कमेटी का गठन

चंडीगढ़, 6 नवम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में आवश्यकतानुसार आरओबी के दोनों ओर फुट ओवरब्रिज या सीढ़ियां आदि बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा रेलवे लाइनों के ऊपर से पार करने की तकनीक की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए हरियाणा के लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जोकि एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पलवल से विधायक दीपक मंगला द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

सदन में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पलवल में कैलाश नगर और मोहन नगर में रेलवे लाइन पर एफओबी बनाने के लिए सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में जहां भी जरूरत होगी, वहां पर रेलवे ओवर ब्रिज के साथ फुट ओवरब्रिज या सीढ़ियां आदि बनाई जाएंगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वे विभागीय अधिकारियों को आदेश देंगे कि इस बारे में आगामी एक महीने में रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत की जाए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!