भिवानी/मुकेश वत्स अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर भारत बंद के उपलक्ष्य में जिले के गांव धनाना में किसानों ने रास्ता जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात था। इससे पहले सभी किसानों ने धनाना की धर्मशाला में एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता सुबेदार राजमल धनाना ने की। सभा का संचालन सज्जन कुमार सिंगला ने किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के राज्य वरिष्ठ उप-प्रधान मा. शेर सिंह व जिला प्रधान करमार ग्रेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आज पूरे देश का किसान लाम्बद्ध होकर सडक़ों पर उतर आया है। अब किसानों ने कमर कस ली है तथा काले कानूनों को वापिस करवाकर ही दम लेंगे। किसानों को पता लग गया है कि ये काले कानून उन्हें बर्बाद कर देंगे। अब 9 नवम्बर को जिलाभर से किसान बड़ी संख्या में करनाल कूच करेंगे तथा 26 व 27 नवम्बर को दिल्ली घेराव में बढ़चढ कऱ भाग लेंगे। Post navigation 26 नवम्बर की हड़ताल का कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को भेजा नोटिस सीटें बढवाने को लेकर इनसो ने उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन