सरकार जब तक कृषि संबंधित तीन कानून को वापस नहीं लेती तब तक किसान व आढ़तियों का आंदोलन जारी रहेगा – बजरंग गर्ग
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी नेता उमेश गर्ग को युवा व्यापार मंडल का प्रधान बनाया

शहाबाद – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों कि मीटिंग हुई। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लाठी- डंडो के जोर पर व किसानों पर झूठे केस दर्ज करके किसान व आढ़तीयों की आवाज दबाना चाहती है मगर लाठियों व झूठे केसों से देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती डरने वाला नहीं है।

जब तक केंद्र सरकार तीन कृषि संबंधित कानून को वापस नहीं कर लेती या इन कानूनों में संशोधन करके किसान की हर फसल एमएसपी रेटों में आढ़ती के माध्यम से खरीदने का गारंटी कानून नहीं बनाती तब तक किसान, व्यापारी, मजदूर व आम जनता का आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि है कि कृषि संबंधित कानून के विरोध में देश व प्रदेश में दशहरे के पावन पर्व पर रावण की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पुतले किसानों ने जलाए हो। सरकार को किसान, आढ़ती व मजदूरों के विरोध से सबक लेना चाहिए।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कृषि संबंधित तीन कानून से देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर बर्बाद हो जाएगा। इस कानून से सिर्फ अंबानी व अडानी जैसे बड़े बड़े घरानों को लाभ होगा क्योंकि किसान की फसल बड़ी-बड़ी कंपनी खेतों में ही सीधे एडवांस में औने-पौने दामों में खरीदेगी। इससे किसानों को भारी नुकसान होगा और मंडिया बंद हो जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से अपील की है कि वह अपनी जिद्द छोड़ कर देश व प्रदेश के किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता के हित में तीन कृषि संबंधित कानून को वापिस लेकर किसान की फसल मंडी के माध्यम से एमएसपी रेटों पर खरीदने का गारंटी कानून बनाए ताकि देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती बर्बाद होने से बच सकें। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सभी से विचार विमर्श करके प्रमुख व्यापारी नेता उमेश गर्ग को युवा व्यापार मंडल का शहाबाद का प्रधान नियुक्त किया और शहाबाद युवा व्यापार मंडल की टीम बनाने का अधिकार भी उमेश गर्ग को दिया।

error: Content is protected !!