मंडियों में पुराना बाजरा कहीं से किसी भी कीमत पर न पहुंचे: डीसी

भिवानी/मुकेश वत्स

 उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सीसीआई और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मंडियों में पुराना बाजरा किसी भी कीमत पर न आने दें, इसके लिए वे पूरी निगरानी बरतें। उन्होंने कहा है कि परचेज एजेंसी, आढ़ती या अन्य किसी व्यक्ति की मिलीभगत से पुराना बाजरा मंडी में आता है तो उसकी सूचना तुरंत दें। पुराना बाजरा लाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। मंडी में यदि कोई पुराने बाजरे के साथ मिलता है तो उसे वहीं पर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

उपायुक्त मार्केट कमेटी व सीसीआई के अधिकारियों के साथ कपास व बाजरा खरीद कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुराने बाजरे की जिला में पहुंच की रोक के लिए जिला की सीमा पर नाके भी लगाए जाएं और वहां पर पूरी निगरानी की जाए। बैठक में सीसीआई के अधिकारी बनवारी ने उपायुक्त श्री आर्य को बताया कि जिला में कपास लेने के लिए आठ मंडियां टेंडर के आधार पर शामिल हुई थी, जिनमें से फिलहाल पांच में कपास भेजी जा रही है, बापोड़ा की मिल दो-चार दिन में शुरु हो जाएगी। बीरण व चांग में नॉर्म के अनुरूप सही नही पाई गई। फिलहाल तीन भिवानी और दो ढिगावा की मिलों में कपास भेजी जा रही है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!