चंडीगढ़, 3 नवम्बर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल ने मगलवार को पानीपत शुगर मिल के 64वें पिराई सत्र का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में गन्ना की पिराई शुरू कर दी जाएगी। यही नहीं, अबकी बार शुगर मिलों का लक्ष्य बढ़ाने की कवायद भी की गई है। पानीपत जिला के किसानों को मार्च माह के बाद नई शुगर मिल की सौगात मिलेगी जिसकी क्षमता 5 हजार टीसीडी होगी। इस शुगर मिल के बनने से पानीपत जिला के साथ-साथ लगते अन्य जिलों को भी इसका फायदा होगा। नई लगने वाली इस शुगर मिल में पिराई की क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रति दिन होगी। उन्होंने कहा कि पानीपत शुगर मिल हरियाणा की ऐसी एकमात्र शुगर मिल है, जिसमें पुरानी और नई दोनों तकनीकों का प्रयोग किया गया है। इस शुगर मिल ने अनेक बार राष्टÑीय और प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए हैं, लेकिन यह सत्र इस मिल का अंतिम पिराई सत्र होगा। नई चीनी मिल पानीपत के गांव डाहर में शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी। इस शुुगर मिल की पिराई क्षमता पुराने शुगर मिल से कई गुणा अधिक होगी। Post navigation आतंकवाद और कट्टरवाद सोच पर प्रहार करना होगा: अनिल विज कोरोना की मार के बावजूद आबकारी विभाग का बेहतर प्रदर्शन