कहा: सरकार ने जल्द नहीं किया बहाल तो मनाऐंगे काली दीपावली

भिवानी/शशी कौशिक

लघु सचिवालय के बाहर अपनी बहाली के लिए लम्बे समय से चल रहे धरने पर महिला पीटीआई ने धरने पर ही करवा चौथ पर अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई और अपने पतियों की लम्बी आयु की कामना की। धरने की अध्यक्षता पीटीआई अध्यापक राजेश कुमार बंसल ने की। सुनीता कुमारी व मीनू पीटीआई ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर महिला पीटीआई अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2010 में पीटीआई अध्यापक लगी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर उनकों एक तरह से मारने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उन्हेंं जल्द ही बहाल नहीं किया तो वे धरने पर काली दीपावली मनाऐंगे। उन्होंने कहा कि बरौदा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि पीटीआई की नौकरी नहीं जाऐगी, उनके परिवार का चुल्हा नहीं बुझने दिया जाएगा। लेकिन अब तक कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है। आज के क्रमिक अनशन पर कर्मचारी नेताओं ने फूल माला पहनाकर विरेंद्र जाखड, सुरेंद्र सिंह, मदन लाल सरोहा, विरेंद्र मान को बैठाया।

error: Content is protected !!