–कमलेश भारतीयखट्टर जी , राजनीति छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती, यह जनता है जो सब जानती है और अपनेआप राजनीति छुड़वा देगी । यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री सैलजा का । वे हिसार के डाबड़ा चौक स्थित पैतृक आवास पर अपने पिता स्वर्गीय दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ के बाद मीडिया से बात कर रही थीं ।हरियाणा की मुख्य समस्याओं पर सवाल के जवाब में कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । काले किसान कानूनों से किसान बेहाल होगा और कर्मचारी भी आंदोलनरत हैं । इन सबके चलते बरोदा उपचुनाव में जनता सत्ता पक्ष के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रही और इनके पास जनता के सवालों के जवाब नहीं हैं । वादों का अम्बार जींद में भी लगाया था लेकिन जनता पछता रही है । सिर्फ वादों से कब तक बहलाओगे ?-निकिता कांड पर क्या कहेंगी?-बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ नारा खोखला साबित हो रहा है । हाथरस में क्या हुआ ? कहां बेटी बचाई? निकिता को सरेआम गोली मार दी गयी । कहां है आपकी कानून व्यवस्था ? शिक्षण संस्थाओं के बाहर पुलिस बल तैनात किया जाना चाहिए ।-चौ बीरेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस की आलोचना करने पर क्या विचार है ?-चौ बीरेंद्र सिंह भाजपा को फिक्र करें । कांग्रेस की चिंता छोड़ें ।-पुलवामा पर राहुल की आलोचना की जा रही है । क्यों ?-ओछी राजनीति है यह ।अकेले राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो केंद्र सरकार को आइना दिखा रहे हैं ।-गठबंधन सरकार कब तक चलेगी ?-गठबंधन के नेता अपना अपना घर या कुनबा संभाल नहीं पा रहे । ऐसे में सरकार कब तक चल सकती है ?-बरोदा में क्या हुड्डा पिता पुत्र पर ही प्रचार की कमान है ?-नहीं । सारी कांग्रेस प्रचार कर रही है । निःसंदेह हुड्डा परिवार का वहां प्रभाव है पर कांग्रेस एकजुट होकर प्रत्याशी इंदु के पक्ष में लगी है ।-हिसार एयरपोर्ट को पहली वर्षगांठ का तोहफा बताया जा रहा है ।-यह जुमला मात्र है । विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही नारा दिया जाता रहा । छह साल बीत गये । क्या हुआ एयरपोर्ट का ?इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, साढौरा की विधायक रेणुबाला, शीशराम केसरवाल , डाॅ सुशील इंदौरा , पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी , बजरंग दास गर्ग, भूपेंद्र गंगवा, लालबहादुर खोवाल जगन्नाथ व मुकेश सेठी आदि मौजूद थे । Post navigation मंदिर चामुंडा मामले में नया मोड़, रिसीवर नायब तहसीलदार ने एक पूर्व ट्रस्टी पर करवाया मुकदमा दर्ज बेलगाम कोविड- 19…नवंबर के चौथे सप्ताह में पहले दिन देहात में 91 पॉजिटिव केस दर्ज