भिवानी/मुकेश वत्स  

प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जिलावासियों को 119 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात मिली है। लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी से विधायक घनश्यामदास सर्राफ और बवानीखेड़ा से विधायक बिशंभर वाल्मीकि मुख्य रूप से शामिल हुए और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उद्धाट्न और शिलान्यास पटलों का अनावरण किया। इस दौरान प्राजेक्टर के माध्यम से हिसार में आयोजित हुए कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान 33 केवी सब स्टेशन गिगनाऊ पर  2.47  करोड़, 33 केवी सब स्टेशन बामला  पर 4.69 करोड़, 33केवी सब स्टेशन बड़दू चैना पर 4.08 करोड़, 33  केवी सब स्टेशन जूई पर 3.37 करोड़, 33 केवी सब स्टेशन बीटीएम- हांसी रोड़ भिवानी पर 3.08  करोड़,कम्यूनिटी सेंटर लोहानी पर 91 लाख, कम्यूनिटी सेंटर आसलवास  दुबिया पर 90.01 लाख, 33 केवी सब स्टेशन सुरपुरा कला पर 3.68 करोड़ की लागत से तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार से जिला में कम्यूनिटी सेंटर देवराला पर 188 लाख, कम्यूनिटी सेंटर धारवानबास पर 174.58 लाख, लोहारू शहर में नहरी पानी आधारित जलघर पर 1916.06 लाख, पॉलटैक्निक लोहारू में शैक्षणिक और लाईबे्ररी ब्लॉक पर 1166.61 लाख, रेवाड़ी-भठिंडा रेलवे लाईन पर आरओवी पर 4322 लाख, तालु-सिवाड़ा रोड़ पर 286 लाख, लुहारी जाटू-पुर-धनाना सडक़ मार्ग पर 400.83 लाख, भिवानी से राजपुरा-खरकड़ी-सुई रोड़ पर 283.46 लाख, मालवास कुसुंभी, केहरपुरा टिटानी रोड़ पर 448.53 लाख, मुंढ़ाल-सुखपुरा रोड़ पर 328.05 लाख तथा बिजलानवास से कुड़ल पर विशेष मरम्मत के लिए 135.96 लाख रूपये से तैयार होने वाली परियोजनाओं की आधाशिला रखी गई। लुहारी जाटू-पुर- धनाना रोड़, मालवास-कुसुंभी-केहरपुरा-टिटानी रोड़, मुंढाल-सुखपुरा रोड़, बिजलानवास-कुड़ल रोड़ को 12 फुट से चौड़ा करके 18 फुट का किया जाएगा। इस प्रकार से जिला में करीब 119 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

error: Content is protected !!