पंचकूला। जजपा के जिला शहरी प्रधान ओ पी सिहाग व जिला ग्रामिण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से की मुलाकात।आज जजपा पंचकूला के शहरी व ग्रामिण प्रधान ओ पी सिहाग एवं भाग सिंह ने हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता से पंचकूला की मुख्य समस्याओ के समाधान हेतू उनसे मुलाकात की। ओपी सिहाग ने बताया की गुप्ता से उनके कार्यालय मे पंचकूला शहर से जुड़े अहम मुद्दों जैसे नगर निगम पंचकूला के आगामी चुनावों में जनवरी 2021 तक जिन युवाओं की उम्र 18वर्ष हो जायेगी उन सबके वोट बने। क्योंकि शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियणा की 14 मार्च 2017 की नौटिफीकेशन के अनुसार विधान सभा की मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर ही नगर निगम पंचकूला की मतदाता सूची मे नाम शामिल किया जा सकता है।इसलिये स्पीकर हरियाणा विधान सभा से इस मामले मे दखल देने बारे अनुरोध किया कि 6-7 हजार युवाओं व अन्य पात्र लोगो को वोट के अधिकार से वंचित नहीं किया जाये।इस बारे श्री गुप्ता जी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के अधिकारीयो व शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियणा के अधिकारीयो से बात करके इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे। इस बैठक मे सिहाग व दमदमा ने पंचकूला सैक्टर 20/ 21 व चंडीगढ़ -पंचकूला की बेहतर आवाजाही के लिये पुल बनाने व वेक्ल्पिक मार्गो बारे तुरंत कार्यवाही हेतू सम्बंधित अधिकरियो से मामला जल्दी उठाने बारे कहा। श्री सिहाग ने घघर पार के सैक्टर वासियों की दिक्कतोँ का स्थायी समाधान करने हते भी आग्रह कियातथा मांग की वहा पर अलग से फ़ायर ब्रिगेड,स्टेडियम,कालेज, बड़ा सरकारी हस्पताल भी बने। ओ पी सिहाग ने व भाग सिंह ने ज्ञान चंद गुप्ता से आग्रह किया कि सैक्टर 19 के लोगो की सुहलियत के लिये जो आर ओ बी बन रहा है उसके कार्य मे तेजी लाई जाय ताकि लोगों को रास्ता बन्द होने से पिछ्ले लगभग डेढ साल से आ रही दिक्कत से छुटकारा मिले। इसके अतिरिकत जजपा पंचकूला के दोनो प्रधानो ने श्री गुप्ता जी से शहर मे बढ रही रेह्डी फडी , ट्रेफिक की समस्या , अबैध खनन ,कानून व्यवस्था बारे भी चर्चा की तथा इनका हल करने बारे आग्रह भी किया । ज्ञान चंद गुप्ता ने सारी बातें गौर से सुनी तथा मौके पर ही कुछ ऑफ़िसर्ज को तुरंत कार्यवाही हेतू आदेश भी दिये तथा आश्वासन दिया की वो अपनी तरफ से सभी दिक्कतो के हल करने के लिये पूरी कौशिश करेंगे । Post navigation पंचकूला – पिता ने मना किया मोबाइल देने से, 10 साल के बच्चे ने फंदे से लटककर दी जान पंचकूला: हरियाणा शहरी सम्पदा अर्जन कार्यालय का गडबड़झाला