ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा एवं महासचिव सुखविंदर सिंह बयाना ने सरकार द्वारा अभी हाल में पुलिस वन एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों को परिवहन विभाग में महाप्रबंधक व आरटीए के पदों पर की गई नियुक्ति पर ऐतराज जताया है.

उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस अधिकारियों पर अपराध पर रोक लगाने व कानून का राज स्थापित करने की जिम्मेवारी है वहीं वन विभाग के अधिकारियों पर पर्यावरण सुधारने व वन संपदा को बढ़ाने का कार्य प्रमुख है इसके अलावा रोजगार अधिकारियों की जिम्मेवारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि प्रदेश में बेरोजगारी भयावह रूप ले चुकी है उनका उपयोग उनके अपने मूल विभाग में किया जाना चाहिए.

उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में काफी एचसीएस अधिकारी बहुत काबिल है वह ईमानदार हैं जो पूर्व में परिवहन विभाग में रोडवेज महाप्रबंधक एवं आरटीए के पदों पर बहुत अच्छा कार्य कर चुके हैं इसलिए सरकार को रोडवेज महाप्रबंधक व आरटीए पदों पर काबिल ईमानदार मेहनती एचसीएस अधिकारियों की नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि जब प्रदेश के कर्मचारी जब अपनी किसी जायज मांग को लागू करने की मांग करते हैं तो अक्सर सरकार की ओर से नियमों का हवाला देकर टाल दिया जाता है जबकि सरकार कोई भी नियम के विरुद्ध नीति लागू करती है तो वहां नियम (रुल) को एक किनारे कर दिया जाता है

प्रधान एवं महासचिव ने हरियाणा सरकार से इन नियुक्तियों पर पुनर्विचार करने व परिवहन विभाग में जो नियम पहले से मौजूद हैं उनको ही लागू करने की अपील की जिस में परिवहन विभाग में रोडवेज महाप्रबंधक लगाने का नियम 50% एचसीएस अधिकारी एवं 50% विभागीय अधिकारी लगाने का रहा है

error: Content is protected !!