भिवानी/धामु 

महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दानसिंह के बड़े भाई राव रामपाल बोहरा का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। जयपुर के अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली ।

रामपाल बोहरा 70 वर्ष के थे। वे पांच भाइयों में  मंझले थे । वे अपने पीछे तीन पुत्रों व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव प्रहलादगढ़ जिला भिवानी में सोमवार  26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। उनकी शोक बैठक 27 अक्टूबर से महेंद्रगढ़ कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर होगी।  उनकी रस्म पगड़ी 1 नवंबर को  3:00 बजे आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!