24 अक्टूबर 2020,अम्बाला l हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चाहे बेबाक बयानबाज़ी हो या अधिकारीयों के निलंबन विज हमेशा इन्हीं धांसू फैसलों के लिए जाने जाते रहे हैं, बीते दिन भी ऐसा ही एक फैसला गृहमंत्री ने पानीपत में लिया, उस फैसले ने भी एक आईएएस लेवल के अधिकारी की नाकामी के चलते घर बिठा दिया. जी हाँ गृह मंत्री विज द्वारा शुक्रवार को पानीपत नगर निगम के कमिश्नर को निलंबित कर दिया गया वहीँ अष्टमी की सुबह शनिवार को शनि देव की प्रकोपि कह लो या फिर विज के ऐसे ही आदेश का इंतज़ार अम्बाला नगर परिषद् के एक अधिकारी को भी हो रहा था, तड़के ही शिकायत मिलते ही अंबाला छावनी की नगर परिषद में एक और अधिकारी पर विज की गाज गिरी। दरअसल विकास कार्यों में ढीली कार्यशैली के चलते विज ने नप के XEN विकास को सस्पेंड करने के आदेश जारी किये हैं। जिसके बाद विज ने काम न करने वाले अधिकारीयों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर अधिकारी काम नहीं करेंगे तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी। Post navigation भाजपा सांसद द्वारा निकाली ट्रैक्टर यात्रा में किसान की मौत, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित