पंचकूला,  21 अक्टूबर । माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के पंाचव दिन माता के चरणों में 10 लाख 91 हजार 785 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 53 हजार 500 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 32 सिलवर के नग  तथा काली माता मंदिर में 30 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 62 नग चांदी का वजन 473.112 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में कुल 8 लाख 85 हजार 66 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 6 हजार 719 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 28 हजार 700 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 22 हजार 300 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1650 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 900 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 30 हजार 350 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 23 हजार 200 रुपए की राषि एकत्र हुई है।  इसके अलावा आस्ट्रेलिया के 200 डालर भी माता मनसा देवी के मंदिर में चढाए गए है। 

 उन्होंने बताया कि कालका में पांचवे नवरात्र में लगभग 1940 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 9232 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर अब तक 79 लाख 32 हजार 763 रुपए की राशि चढाई गई है माता मनसा देवी मंदिर में 63787 व काली माता मंदिर कालका में 22067 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

error: Content is protected !!