चंडीगढ़, 21 अक्तूबर- हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत ने कहा कि खरीद एजेंसी हैफेड ने धान की खरीद का अब तक 400 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया है, जबकि इस सीजन में हैफेड द्वारा कुल 800 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। वे बुधवार को कुरुक्षेत्र की थानेसर अनाज मंडी में व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का समाधान करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके उपरांत हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत, हैफेड के मुख्य महाप्रबंधक श्री आरपी साहनी, डीएम हैफेड श्री शीशपाल गौरी तथा श्री जितेन्द्र ढींगड़ा ने थानेसर अनाज मंडी का दौरा कर धान की नमी, तुलाई को चैक किया और मजदूरों, किसानों तथा व्यापारियों की समस्या सुनकर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने जानकारी दी कि हैफेड ने कुरुक्षेत्र की मंडी में धान की खरीद का 14 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया है और यह राशि आढ़तियों के खाते में जमा भी करवा दी गई है। Post navigation 50 पुलिस कर्मियों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 1 नवंबर, 2020 तक एक्स-ग्रेशिया योजना के तहत सरकारी नौकरी दी जाएगी : मनोहर लाल अवैध खनन सामग्री में सीज की, जल्द से जल्द होगी नीलामी – मूलचन्द शर्मा