बीच रास्ते ही गाड़ियां गायब करने वाले पुलिस ने किये काबू

04 गाङियों को लोड करके गुरुग्राम से गुजरात के लिए भेजा था.
ट्राला, 02 मारुति सीयाज 01 मारुति ब्रेजा, 01 मारुति इग्निश बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।  
  थाना खेडकी दौला, गुरुग्राम में कश्मीरी लाल पुत्र श्री भाल सिंह निवासी सारंगपुर थाना आदमपुर मण्डी, जिला हिसार ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सन्दीप लॉजिस्टीक कम्पनी नजदीक अपना घर वाटर पार्क शिकोपुर मोड, गुरुग्राम में बतौर मनेजर कार्यरत है। इनकी कम्पनी का मालिक सन्दीप कालीरामन निवासी  मालवीय टॉऊन, गुरुग्राम है, जिसने इसे कम्पनी के सभी लिगल कार्य के लिए अर्थारईज किया हुआ है,  इनकी कम्पनी में करीब 250 मारुती के ट्राला है । जो मारुती कम्पनी की गाडीयों को अपने ट्राला मे भरकर अन्य राज्यों में भेजते है, दिनांक इनकी कम्पनी को मारुती कम्पनी की तरफ से चार गाडीयां गांधीनगर गुजरात भेजने का आर्डर मिला।

इन्होनें उसी दिन मारुती कम्पनी मानेसर से अपने ट्रक ट्राला में मारुती की चार गाडियां (01 गाडी ब्रेजा, 01 ईगनीस व 02 गाडीयां ) लोड करके ड्राईवर अमरजीत सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी  गाँव जगादरी मुण्डा खाना यमुनानगर इनके सन्दीप लॉजिस्टीक शिकोपुर मोड के ऑफिस से डिजल की पर्ची व खर्चा लेकर गांधीनगर गुजरात के लिए रवाना कर दिया था। इन्होनें अपनी कम्पनी की सभी गाडीयो मे जीपीएस लगा रखे है।  गाडी की लोकेशन चैक की तो गाडी की लोकेशन इडियन आयल पम्प पंचगाव, गुरुग्राम की प्राप्त हुई इसने अपने तौर पर गाडी को चैक करवाया तो इनकी गाडी वहां नही मिली, जबकी इनकी गाङी को एक अक्टूबर को गांधीनगर, गुजरात पुहंच जाना चाहिए था, जो अभी तक नही पहुंची थी। इसने अपने ड्राईवर अमरजीत के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसका फोन बन्द मिला। अभी तक ना तो ड्राईवर का ओर ना ही इनकी गाङियों का कुछ पता चला।

शिकायत पर थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तकनीक की सहायता सेें ट्राला सहित गाङियों को गबन करने वाले 02 आरोपियों, अंकित उर्फ अमरजीत सिंह पुत्र कृष्णपाल निवासी गाँव सरुरपुर कला, जिला बागपत, उत्तर-प्रदेश और जितेन्द्र उर्फ मुकेश उर्फ जे.के. पुत्र नत्थु सिंह पहलवान निवासी गाँव सुलतानपुर, जिला ओरैया, उत्तर-प्रदेश को कार्टरपुरी, पालम विहार, गुरग्राम से काबू किया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने कारों से लॉड ट्राला में लगे जी.पी.एस. को पंचगाँव गुरुग्राम में हटा दिया था और उसके बाद इन्होनें ट्राला में लोड 02 सीयाज गाङियों को ईटावा यू.पी. में छिपा दिया था व 01 ब्रेजा गाही को हरिद्वार में ले जाकर छिपा दिया था तथा ट्राला व 01 कार इग्निश को इन्होनें लावारिश हालत में आगरा-सिकन्दरपुर रोङ पर छोङ दिया था। इन्होनें इन गाङियां को बेचने की नियत से गबन किया था। आरोपियों द्वारा ’गबन की गई कब्जा से 02 कार (मारुति सीयाज), 01 कार (मारुति ब्रेजा), 01 कार (मारुति इग्निश) व 01 ट्राला पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!