भिवानी/मुकेश वत्स

 लघु सचिवालय के बाहर लम्बे समय से संघर्षरत पीटीआई अध्यापकों के धरने का आज मिड डे मील वर्कर ने समर्थन किया व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जताया। धरने की अध्यक्षता पीटीआई अध्यापक मनोहर लाल सैनी ने की। मिड डे मील वर्कर राज्य प्रधान बबली देवी, सुदेश रिवासा, राजेश ढाण्डा, राजेश लाम्बा, बलवान एमसी, राकेश मलिक, सोमदत्त डीपीई, वीरेंद्र घनघस, राजपाल पीटीआई, विनोद पिंकू ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों का लगातार शोषण करती आ रही है। वे पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों का भविष्य भी अंधकारमय बनाना चाहती है।

उन्होंने सभी विभागों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे थे, इसी दौरान फरमान जारी कर उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया और अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय भी दिया।

error: Content is protected !!