चंडीगढ़, 19 अक्तूबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 14 आईएएस और 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। स्थानांतरित किए गए 6 आईएएस अधिकारियों में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री जयबीर सिंह आर्य को भिवानी का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। महेंद्रगढ़ के उपायुक्त श्री राम कुमार सिंह को आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला और जिला नगर आयुक्त, पंचकूला लगाया गया है। भिवानी के उपायुक्त श्री अजय कुमार को महेंद्रगढ़ का उपायुक्त लगाया गया है। नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त और सचिव, आरटीए, नूंह श्री विक्रम को नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है। नगर निगम, पंचकूला के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, पंचकुला श्री महावीर सिंह को सचिव, आरटीए पंचकूला लगाया गया है। चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और सचिव, आरटीए, चरखी दादरी मोहम्मद इमरान रज़ा को पंचकूला का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है। इसके अलावा, आठ आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों को संबंधित जिलों, जहां वे वर्तमान में तैनात हैं, के आरटीए सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालाँकि, ये अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त के प्रभार के साथ-साथ अन्य प्रभार, यदि कोई है, को संभालते रहेंगे। इन आठ अधिकारियों में श्री अनीश यादव, श्री मनोज कुमार- 2, सुश्री प्रीति, श्री उत्तम सिंह, श्री राहुल हुड्डा, श्री प्रशांत पंवार, श्री राहुल नरवाल और श्री अभिषेक मीणा शामिल हैं। इसी प्रकार, पाँच एचसीएस अधिकारियों में श्री जग निवास, सुश्री रंजीत कौर, श्री महेन्द्र पाल, श्री सतबीर सिंह कुंडू और श्री सतबीर सिंह शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चार एचसीएस अधिकारियों को संबंधित जिलों, जहां वे वर्तमान में तैनात हैं, के अतिरिक्त उपायुक्त के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, ये अधिकारी सचिव, आरटीए के साथ-साथ अन्य प्रभार, यदि कोई है, को संभालते रहेंगे। इन 4 अधिकारियों में श्रीमती वीना हुड्डा, श्री अशोक कुमार बंसल, श्री सत्येन्द्र दूहन और श्री अजय चोपड़ा शामिल हैं। Post navigation सिलीगुड़ी के स्टेडियम की तर्ज पर कम बजट में होगा स्टेडियमों का निर्माण: संदीप सिंह हरियाणा में दो ड्रग तस्करों की संपति अटैच, अन्य पर भी निशाना