चंडीगढ़, 19 अक्तूबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि राज्य में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित कंचनजंगा स्टेडियम की तर्ज पर कम बजट के बेहतर स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री आजकल खेलो इंडिया-2021 की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित खेल स्टेडियमों का अवलोकन कर रहे हैं तथा पंचकूला में प्रस्तावित खेल-आयोजन की श्रेष्ठ तैयारियों के लिए जानकारी जुटा रहे हैं। वे आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे थे।

इस स्टेडियम के अधिकारियों ने संदीप सिंह को बताया कि यह वर्ष 1980 में बनाया गया था जिसके बाद यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव किया है। यह अंतर्राष्टÑीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं और अब तक लगभग 11 रणजी ट्रॉफी मैच यहां आयोजित किए जा चुके हैं। वर्ष 2012 में  इसी स्टेडियम में फेडरेशन कप आयोजित किया गया था। वर्ष 2013-14 में संतोष ट्रॉफी  के फाइनल मैच इसी स्टेडियम में हुए थे। वर्ष 2016 में यह स्टेडियम एसएएफएफ महिला चैंपियनशिप और कोलकाता डर्बी मैचेस लीग की मेजबानी भी कर चुका है। इस स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट जैसे बड़े मैच भी आयोजित करवाए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!