-अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी-बजरंग गर्ग -महाराजा अग्रसेन जी ने एक ईट एक मुद्रा देने की प्रथा लागू करके गरीबों को ऊंचा उठाने का कार्य किया- बजरंग गर्ग

हिसार – अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन चौक पर भव्य रुप से महाराजा अग्रसेन जयंती अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें हवन-पूजन, भजन, कीर्तन,माला अर्पित का कार्यक्रम किया गया।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देते हुए। हर गरीब व्यक्तियों को ऊंचा उठाने का काम किया। हर गरीब व्यक्ति जो महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में आता था उसे हर घर से एक ईट एक मुद्रा देने की प्रथा लागू की जिसे सदियों तक याद किया जाएगा। आज पूरे देश का अग्रवाल समाज महाराज अग्रसेन जी के आदर्शो पर चलकर देश के कौने कौने में मेडिकल, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल, मंदिर, प्याऊ,गौशाला व धर्मशाला आदि संस्था बना कर राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हमने अग्रोहा धाम के साथ-साथ देश में जहां-जहां भी तीर्थ स्थल है, हर तीर्थ स्थल पर अग्रोहा भवन बनाया जाएगा।प्रथम चरण में अग्रोहा धाम के साथ-साथ यूपी अयोध्या, मुंबई व दिल्ली आदि राज्यों में 125 करोड रुपए की लागत से अग्रोहा भवन व विकास कार्य कराए जाएंगे। इसी प्रकार पूरे देश में करोड़ों रुपए की लागत से जगह-जगह भवन बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। श्री गर्ग ने कहा कि हिसार का अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी और अग्रसेन चौक को भव्य रूप से जल्द ही तैयार करके चौक का सौन्दरियकरण किया जाएगा है और इसके साथ साथ देश व प्रदेश में अनेकों नई योजनाएं लागू की जाएगी।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष व संयोजक नरेश बंसल खेड़ा वाला,धाम के महासचिव चुडिया राम गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रवाल सेवा समिति प्रधान एनके गोयल, महिला समिति प्रधान रम्मी गुप्ता,रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान वीरभान बंसल, विनोद गुप्ता, विनोद कंसल, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के सलाहकार ललित शर्मा, जगदीश जिंदल, गौ सेवा हेल्पलाइन के संरक्षक सीताराम सिंगल, संजय डालमिया, राजेंद्र बंसल, दीपक गर्ग झज्जर वाले,जय प्रकाश अग्रवाल, राजेश बंसल चायपत्ती वाले, निरंजन गोयल, पार्षद अनिल जैन, पेट्रोल पंप एसो. के संरक्षक आनंद गोयल, महाराजा अग्रसेन रोड के संरक्षक सुरेंद्र लोहिया, अग्रवाल वैश्य समाज के जिला प्रधान अमर गुप्ता, सचिव ललित बंसल, अग्रसेन मार्केट प्रधान श्रीराम राजलीवाला, ऑटो मार्केट प्रधान ईश्वर गोयल, बजरंग सिंगल,बस अड्डा एसो.के सचिव प्रदुमन गोयल, सुभाष गोयल, हरीश लोहिया, सुरेंद्र बागड़ी,अनिल महाजन,सत्य प्रकाश आर्य, अशोक अग्रवाल, बजरंग लाल आसरवां वाले, पितरुमल गोयल, रामअवतार सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, वीरेंद्र गुप्ता, सेक्टर 14 एसोसिएशन प्रधान अजय जिंदल, गंगाधर बंसल, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के महासचिव सुभाष मित्तल, अनाज मंडी के सचिव राजीव बंसल, स्कूल प्रधान पंकज रालवासिया, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, स्माइल क्लब के प्रधान अंजनी कोहलीवाला, अंजनी कंसल, मोहित बंसल, अतुल सिंगला, भीमसेन अग्रवाल, हनुमान दास बंसल, रामचंद्र गुप्ता, ललित बंसल, अनूप बिंदल, राजेश बंसल, बलवीर गर्ग, सुरेंद्र गर्ग आदि अग्र बंधुओं सह परिवार भारी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!