बरोदा में आज उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन था। आज सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने आखिर में पत्ते खोले और अपने अपने उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करवाए।

आज सोनीपत जिले में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। आज भाजपा, कांग्रेस, इनेलो समेत सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने नामाकंन दाखिल करवाए।एसडीएम आशीष कुमार ने नामांकन पत्र जमा करते हुए कहा कि आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा करवाए हैं। इनमें भाजपा के प्रत्याशी और कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपने दो-दो नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। इस प्रकार आज कुल 17 नामांकन पत्र जमा करवाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 17 अक्तूबर को की जाएगी।

भाजपा की तरफ से आज पहलवान योगेश्वर दत्त ने नामांकन दाखिल किया। योगेश्वर दत्त ने करीब 12 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णपाल पंवार और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा मौजूद रहे। योगेश्वर दत्त ने अपने दो नामांकन पत्र जमा करवाए हैं।

वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल उर्फ भोलू ने करीब ढाई बजे अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पूर्व सीएम हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी यहां पर मौजूद रहीं। कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के साथ कवरिंग केंडीडेट संजीव ने नामांकन दाखिल किया।

इनेलो प्रत्याशी के तौर पर विधायक अभय सिंह चौटाला की विशेष उपस्थिति में जोगेंद्र सिंह मलिक ने नामांकन भरा, जो कि ईशापुर खेड़ी के निवासी हैं। उनका नामांकन भरवाने के लिए इनेलो नेता और सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र छिक्कारा भी मौजूद रहे।

कथूरा के डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। जिनका नामांकन भरवाने के लिए महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू मौजूद थे। इनके अलावा आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन जमा करवाया।

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 24 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। इनमें तीन प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन जमा करवाए हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षित खत्री ने भी दो नामांकन पत्र जमा किए हैं। अब नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा. इसके लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।

बरोदा उपचुनाव के लिए इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
योगेश्वर दत्त (भाजपा), इंदुराज नरवाल (कांग्रेस), संजीव (कांग्रेस कवरिंग), जोगेंद्र मलिक (इनेलो), राजकुमार सैनी (लोसुपा), राजेंद्र सैनी (लोसुपा कवरिंग), तिलक राज (आरजीडी), सुमित (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डमोक्रेटिक), जोगेंद्र सिंह (निर्दलीय), डॉ. कपूर नरवाल (निर्दलीय), रमेश खत्री (निर्दलीय), दीक्षित खत्री (निर्दलीय), कमलजीत (निर्दलीय), रामफल (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), सरोज बाला (निर्दलीय), गुलशन (निर्दलीय), संत धर्मबीर सिंह (निर्दलीय), सुमित (निर्दलीय), इंद्र सिंह (आरएमएपी), सोनू (बीजेआरपी)।

error: Content is protected !!